Wednesday, March 13, 2013

पानी के सताए सैहलणू जींड पहुंचे डीसी के द्वार


चंबा — चुराह क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुगली के गांव सैहलणू व जींड के ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी गांव में अभी तक पेयजल समस्या का हल नहीं हो पाया है। अलबत्ता विभाग के रवैये से खफा ग्रामीणों ने अब पेयजल व्यवस्था के लिए उपायुक्त के दरबार में हाजिरी भरी है। मंगलवार को उपायुक्त के दरबार में पहुंचे ग्रामीणों ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की अनदेखी की भी शिकायत की है। मंगलवार को उपायुक्त चंबा के दरबार में पहुंचे सैहलणू व जींड के ग्रामीणों पूर्ण चंद, लाल चंद, सुरेश कुमार, जगदीश कुमार, सुरेंद्र पाल, गिरधारी लाल, चैन लाल, दुनी चंद, तेज सिहं और अमर सिहं ने कहा कि जो पानी की लाइन इन उक्त गांव को आती है वहां से अन्य गांव को पानी की सलाई दे दी गई है, जिसके चलते आए दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस गांव को पानी की सप्लाई दी गई है, वहां पर पहले से ही अन्य पानी के स्रोत से काफी मात्रा में पानी है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का हल किया जाए। उधर, डीसी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%a3%e0%a5%82-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%aa/

No comments:

Post a Comment