संगड़ाह — सरकार द्वारा करीब पौने दो करोड़ का बजट उपलब्ध करवाएं जाने के बावजूद लजवा-संगड़ाह पेयजल योजना का निर्माण कार्य फरवरी, 2010 से लंबित होने से उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में हर बार गर्मियों में पेजयल संकट गहराता जा रहा है। गत 23 फरवरी तक क्षेत्र में पर्याप्त बारिश व हिमपात होने के चलते इस बार अब तक हालांकि प्राकृतिक जल स्रोत से पर्याप्त पानी है, मगर संगड़ाह कस्बे में तीसरे दिन लोगों को निर्धारित समय में जरूरत से कम पानी मिल रहा है तथा पेयजल संकट शुरू हो चुका है। संगड़ाह की पांच हजार की आबादी को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवा सकने वाली इस परियोजना की निर्धारित अवधी गत वर्ष समाप्त हो चुकी है, मगर मेन लाइन बिछाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ। मुख्य संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार गत पहली फरवरी को एसडीएम कार्यालय संगड़ाह में आयोजित समीक्षा बैठक में आईपीएच के अधिशाषी अभियंता को गर्मियों तक उक्त योजना को चालू करने के निर्देश दे चुके हैं। पेयजल योजना की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का करीब 40 फीसदी कार्य वर्ष 2010 में ही हो गया था तथा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन कई जगह टूट चुकी है। लजवा-संगड़ाह पेयजल योजना लटकने से संगड़ाह कस्बे में पिछले तीन वर्षों से नए पानी के कनेक्शन भी नहीं दिए जा रहे है तथा गर्मियों में टैंकर अथवा छोटे वाहनों से पानी ढोया जा रहा है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द पांच हजार की आबादी को जल संकट से निजात दिलाने के लिए उक्त योजना पूरी करने की अपील की। योजना का टेंडर लेने वाले ठेकेदार अशोक कुमार व ओम प्रकाश के अनुसार जल्द शेष कार्य शुरू किया जाएगा। आईपीएच के अधिशाषी अभियंता एमएस शर्मा ने कहा कि ठेकेदारों को जल्द शेष कार्य पूरा करने संबंधी नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द काम पूरा न होने पर री-टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b2%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-2/
No comments:
Post a Comment