पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज भास्कर न्यूज. धर्मशाला। विवाहिता ने पति पर दहेज वापिस न लौटाने पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। लाहडू निवासी पूनम ठाकुर ने \\\'वालामुखी थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी शादी अजीत कुमार से हुई थी। शादी के बाद पति द्वारा मारपीट करने के चलते पूनम ठाकुर पति से अलग रहती है। न्यायालय ने पूनम की शिकायत पर उसके पति अजीत कुमार को दहेज लौटाने के आदेश दिए थे। पूनम ठाकुर का आरोप है कि अजीत कुमार ने दहेज वापिस नहीं लौटाया तथा 27 फरवरी को लाहडू में आकर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की। पुलिस ने पूनम ठाकुर की शिकायत पर घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। .. प्रेम सूद..
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62602-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62602-NOR.html
Post a Comment