पालमपुर – दुर्घटना के मामले में वांछित एक उद्घोषित अपराधी को पालमपुर पुलिस ने शिमला के टुटू से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 2005 में हुई एक दुर्घटना के मामले में पालमपुर पुलिस को करण कुमार (35) पुत्र बंशी राम निवासी भरां उटपुर लडभड़ोल की तलाश थी। पुलिस को करण के शिमला में होने की जानकारी मिलने पर पालमपुर थाना से एक टीम शिमला भेजी गई थी। पालमपुर थाना से हैड कांस्टेबल प्रकाश, सुरेश, संतोष और राजकुमार ने करण को टुटू में पकड़ा और उसको पालमपुर लाया गया है, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। गौर हो कि एक दुर्घटना के बाद करण कुमार अपने कागजात लेकर फरार हो गया था।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ad%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%be/
Post a Comment