सरकाघाट : सकलाना पंचायत के भदराणा गाव में आग लगने से दो गोशालाएं राख हो गई। भदराणा में आग लगने से राजेश कुमार पुत्र संत राम की गोशाला के दो कमरे तथा भागमल पुत्र स्व. कर्म सिंह की गोशाला के दो कमरे राख हो गए।
आग मंगलवार सुबह करीब नौ बजे लगी। सकलाना पंचायत के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने गोशाला के अंदर बंधे मवेशियों को तो बचा लिया लेकिन वहां रखी इमारती लकड़ी व घास को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि भागमल आइआरडीपी परिवार से संबंधित है। उन्होंने पंचायत उपप्रधान अमर स
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10211543.html
No comments:
Post a Comment