टिक्करी-नैनीधार सड़क की जल्द सुधरेगी हालत

चौंतड़ा — आगामी वित्त वर्ष में टिक्करी-चौहंठ-नैनीधार सड़क को प्राथमिकता के आधार पर पक्का किया जाएगा और इस मार्ग में बजगर खड्ड पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि दूरदराज के टिक्करी- चौहंठ-नैनीधार गावों के लोगों को लगातार सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके। यह बात जोगिंद्रनगर के विधायक व पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठा. गुलाब सिंह ने टिक्करी में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। ठा. गुलाब सिंह ने कहा कि चौंतड़ा क्षेत्र में टिक्करी बूथ ऐसा है, जिसमें विधानसभा चुनावों में रिकार्ड बढ़त मिली है, जिसके वह यहां के मतदाताओं के आभारी हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जोगिंद्रनगर हलके का विकास किसी भी सूरत में नहीं रुकने दिया जाएगा तथा विकास की रफ्तार पहले क ी तरह ही बनी रहेगी, जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा, ताकि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों पर सरकार को चेताया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने योजनाओं से अटल बिहारी वाजपेयी का नाम बदल कर जो गलत रिवाज डाली है, उसका जवाब भी जनता कांग्रेस को देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन महीनों में ही विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं तथा लडभड़ोल कालेज की अधिसूचना रद्द करना जोगिंद्रनगर व लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों के साथ सरासर अन्याय किया है और सरकार ने यह अधिसूचना रद्द करके वापस नहीं ली तो सघर्ष व न्यायालय का रास्ता अपनाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सूरत राम, सुंदर लाल, वीरेंद्र, प्रदीप कुमार, हरि सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews