पालमपुर में अनाधिकृत रूप से बनाए गए होटल मामले में होगी कार्रवाई : वीरभद्र भास्कर न्यूज. पालमपुर। बूल फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन द्वारा पालमपुर में अनाधिकृत रूप से बनाए गए होटल के मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसके लिए संबंधित विभाग सक्षम हैं, क्योंकि कानून सबसे के लिए बराबर है। यह उदगार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को पालमपुर में जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से रुबरु होते हुए व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा चाय जायका अन्य क्षेत्रों में पैदा होने वाली चाय से भिन्न है, जिस कारण इसका भविष्य सुनहरा है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी-मंदी आती रहती है। हम चाहते हैं कि कांगड़ा चाय का उत्पादन बढ़े और यह अधिक लोकप्रिय हो, जिसके लिए केंद्र व रा\\\'य सरकार हर सभ्ंाव प्रयास करेगी। पालमपुर में चाय बागान का रकबा हर वर्ष घटता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। एचपीसीए द्वारा प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के कदमों का स्वागत है, लेकिन यदि मुख्य स्टेडियम का इस्तेमाल व्यवसायिक गतिविधियों के लिए किया गया अथवा बाहर...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62604-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62604-NOR.html
Post a Comment