कुल्लू — मालखाने से 15 किलोग्राम चरस उड़ाने के आरोपों का सामना कर रहे एक सब -इंस्पेक्टर, दो एएसआई और एक हवलदार के खिलाफ विभागीय जांच अंतिम चरण में है। वहीं भादस की धारा 409 के तहत दर्ज इस आपराधिक मामले में पुलिस न्यायालय में चालान पेश करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे प्रकरण की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस कर्मियों और चरस माफिया के बीच कथित सांठगांठ उजागर होने से कहीं न कहीं खाकी की साख पर बट्टा लगा है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि चरस के काले धंधे में संलिप्त पुलिस के दागी कर्मियों के खिलाफ विभाग प्रबंधन कड़ी कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि मालखाने से 15 किलोग्राम चरस पर हाथ साफ करते हुए पुलिस कर्मियों ने माफिया के साथ आपसी समझ बिठाते हुए इसे ऊंचे दाम पर बेच दिया। पिछले साल नवंबर माह में ही पुलिस विभाग में इस चरस घोटाले का खुलासा हो पाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिमला में तैनात एएसआई भगतराम और भुंतर थाना में तैनात हवलदार राजेंद्र को गिरफ्तार करते हुए कानून का शिकंजा कस दिया। यह दोनों ही आरोपी पुलिस विभाग से निलंबित चल रहे हैं, जबकि इसी केस में संदेह के घेरे में आए एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई से कुल्लू पुलिस ने पूछताछ करते हुए मामले की तह तक जाने का प्रयास किया है। कुल्लू के एएसपी संदीप धवल कहते हैं कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80/
Post a Comment