फोन टैपिंग मामले को लेकर आज सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

फोन टैपिंग मामले को लेकर आज सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन क्चभास्कर न्यूज, बिलासपुर क्चप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस फोन टैपिंग मामले को लेकर पांच मार्च को डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग करेगी। जिला कांग्रेस महासचिव गोपाल शर्मा व उपाध्यक्ष राजेंद्र पाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोगों के टेलीफोन अवैध ढंग से टैप किए गए, जो सीधे तौर पर निजता कानून का उल्लंघन है। इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पांच मार्च को जिला अध्यक्ष संतोष धीमान की अध्यक्षता में इंदिरा भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला से ताल्लुक रखने वाले पीसीसी सदस्य, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक तथा जिला व ब्लॉक इकाइयों के साथ ही कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के नुमाइंदे व सदस्य भी भाग लेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश कालिया व सचिव राकेश चौधरी इसमें विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। गोपाल शर्मा व राजेंद्र पाल ठाकुर ने कहा कि बैठक में फोन टैपिंग के मुद्दे पर चर्चा...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1888-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews