जागरण टीम, बिलासपुर : राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी एवं सूफी गायक लखविंद्र वडाली के गानों की धूम रही। लोक कलाकारों ने भी एक से एक बढ़कर पुस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
सांस्कृतिक संध्या में विधायक बंबर ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम लाल विशेष आमंत्रित अतिथि थे। बिलासपुर के लोक कलाकार जीतू सांख्यान ने कौल डैम इथी लगया जानी मेरिये, मोना म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10238604.html
Post a Comment