खादी एवं ग्रामोद्योग का प्रशिक्षण शिविर शुरू भास्कर न्यूज . कांगड़ा । खादी एंव ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत लघु उद्योगों के उद्यमियों का प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम का शुभारंभ देशराज गौतम अध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी के पीछे न भागते हुए लघु उद्योग स्थापित करें। लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 25 से 35 प्रतिशत तक स?िसडी दी जा रही है। मंडलीय निदेशक गोपाल प्रसाद ने कहा कि जो उद्यमी केवी आईसी, डीआईसी व केवीआईबी से ऋण प्राप्त करते हैं उनके लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण अनिवार्य है। उन्होने कहा कि उद्यमी को किस तरह से अपना उद्योग चलाना है किस तरह अपने उत्पाद की गुणवता रखनी है कैसे उत्पाद को बाजार में उतारना है यह सारी जानकारी ऐसे प्रशिक्षण शिविरों में दी जाती है। .. अजय परवान..
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62605-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62605-NOR.html
Post a Comment