बरनोली में कल बंद रहेगी बिजली

धर्मशाला : खोली, बरनोली, सियुंह, छत्तरी व प्रीतम नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में वीरवार को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता एसके सरोत्री ने बताया कि इस दिन 11 केवी कोटला फीडर की मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर






source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10188987.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews