टांडा में कम्युनिटी सेंटर बंद करने के फरमान


टीएमसी — राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से टांडा में स्थापित कम्युनिटी सेंटर को बंद करने के फरमान से एचआईवी पाजीटिव लोगों के लिए आफत आ गई है। इस सेंटर को डेढ़ वर्ष पहले धूमल सरकार ने स्थापित किया था। यहां अब तक 1800 एचआईवी पाजीटिव लोग अपनी सुविधाएं ले चुके हैं। नई व्यवस्था के मुताबिक अब इसे बंद किया जा रहा है और यहां मौजूद 10 बिस्तरों को वापस लौटाने व खाने तथा मेडिकल की सुविधा एक अपै्रल से बंद होगी। इस समय भी यहां 30 एचआईवी पाजीटिव लोग दाखिल हैं। इस बीमारी के इलाज का दावा कर रही सरकार के ताजा फैसले लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं। नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी व राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से तीन सेंटर शिमला, हमीरपुर व टांडा में चलाए जा रहे हैं, लेकिन पहली अपै्रल से इस सेंटर को बंद किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी ने नीतियां बदली हैं तो इसे एनआरएचएम से फंड दिलवा कर जारी रखा जाए। सेंटर के जिला स्तरीय नेटवर्क के सदस्यों श्रेष्ठा देवी, कुलदीप व किशन ने इसकी पुष्टि की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews