डीएवी स्कूल में सम्मानित किए विद्यार्थी


प्रतिनिधि, मंडी : डीएवी स्कूल की मंडी शहर शाखा में प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरसकार वितरित कर सम्मानित किया गया।


प्री नर्सरी में अनन्या, समवित, देवल, अनन, लक्ष्य, सौजन्य, रणवीर, यशिका, दक्ष, हार्दिक व अरनव को पुरस्कृत किया गया। एलकेजी में आस्तिक, अभय, आर्यन, अवनी, वैदेही, अध्यात्म, कुलश्रेष्ठ, ओजस्वी, प्रनन्या व वाणी को सम्मानित किया गया। धीरेन, ध्रुव, शौर्य, सुमित, तन्मय, वं



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10218937.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews