पांवटा में धरा फर्जी डाक्टर


पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रात को एक व्यक्ति कथित चिकित्सक बनकर पुरुष वार्ड में दाखिल हो गया तथा एक मरीज का इलाज करने का प्रयास करने लगा। नाइट ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों की सतर्कता ने उक्त फ्रॉड डाक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार मध्यरात्रि पौने एक बजे एक व्यक्ति अस्पताल में पुरुष वार्ड में दाखिल हो गया तथा वहां पर लेटे मरीजों में से एक मरीज का इलाज करने की कोशिश करने लगा तो मरीज ने पूछा कि वह कौन है। इस पर उसने खुद को आईजीएमसी शिमला का चिकित्सक बताया। मरीज को शक हुआ कि आईजीएमसी का डाक्टर आधी रात को इलाज करने क्यों आता, जब उसने चिकित्सक को सूचना दी तो नाइट ड्यूटी पर तैनात डा. केएल भगत तथा डा. अर्चना मौके पर पहुंच गए। डाक्टर को उसने अपना नाम गुरदीप सिंह पुत्र गुरजीत सिंह निवासी शुभखेड़ा पांवटा बताया। जब चिकित्सकों ने उससे आईडी पू्रफ मांगा तो वह देने में असफल रहा, जिस पर चिकित्सकों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ भादस की धारा 170 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर परिजन बता रहे हैं कि उक्त व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है तथा उसका इलाज चल रहा है। एसएचओ पांवटा भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews