आधार से चोर तक पहुंचेगी खाकी

टौणीदेवी — बाजार मेंहुई चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब इस कार्रवाई को पूर्ण करने में आधार कार्ड एक अहम भूमिका निभाएगा, जिस युवा की तस्वीर एटीएम के कक्ष मेंलगे सीसीटीवी कैमरे मेंकैद हुई है, उसी पिक्चर मेंभले ही युवक के मंुह पर कपड़ा लपेटा गया हो, लेकिन उसकी आंखांे की पुतलियांे की स्क्रीनिंग की जाएगी। युवा का यदि आधार कार्ड बन चुका है तो उस युवा तक पहुंचने मेंआंखांे की पुतलियां ही एक अहम रोल अदा करंेगी। यही नहीं, एटीएम को चलाने के लिए युवा ने टच स्क्रीन पर अपनी अंगुलियांे के निशान भी दिए हैं। आंखांे व अंगुलियांे के निशान पहले ही आधार कार्ड बनाने के पूर्व लिए गए हैं। कम्प्यूटर के माध्यम से इन्हें मिलाने पर पुलिस जोर देगी। वहीं टौणीदेवी बाजार में चोरी की वारदात के उपरांत अज्ञात चोरों को लेकर सुगबुगाहट का दौर बदस्तूर जारी है। यहां बताते चलंे कि टौणीदेवी बाजार मेंदो दिन पूर्व एक ही रात मेंतीन दुकानांे के ताले तोड़कर अज्ञात चोरांे ने करीब 35-40 हजार रुपए का सामान व नकदी चुरा ली थी। इसी मेंएक एटीएम कार्ड जिस पर कोड नंबर भी अंकित था, भी चोरांे के हाथ लग गया था। अज्ञात चोरांे ने जब इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल मशीन के भीतर किया, तब उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यही पिक्चर चोर का असली चेहरा सामने लाएगी। पुलिस अधीक्षक जेआर चौहान ने बताया कि आधार कार्ड के जरिए चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासन जोर दे रहा है। तस्वीर को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews