मंडी — पिछले वर्षों की भांति अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस वर्ष देवलू नाटी और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन पड्डल मैदान के कालेक स्थित कला मंच में किया जा रहा है। सभी देवी-देवताओं के कारदार और बजंतरी प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए 11 मार्च को आवेदन कर सकते हैं। जलेब वाले दिनों को छोड़ कर हर वर्ष की भांति कार्यक्रम दस से सायं छह बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 12 तथा 13 मार्च को 10 बजे से देवलू नाटी एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रस्तुति देंगे। 15 मार्च को दस बजे प्रतियोगिता में प्रस्तुति के आधार पर चयनित करीब 40 देवलू नाटी एवं वाद्य यंत्र दलों की सेमीफाइनल प्रतियोगिता करवाई जाएगी। निर्णायक मंडल की कसौटी पर खरे उतरने वाले 25 देवलुओं का फाइनल के लिए चयन किया जाएगा। 16 मार्च को दोपहर को एक बजे फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के प्रतिभागी दलों को उपायुक्त एवं अध्यक्ष शिवरात्रि मेला आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। दोनों स्तरों के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। दोनों स्तरों के विजेता दलों को क्रमशः पांच हजार, चार हजार और तीन हजार रुपए प्रथम, दूसरे और तीसरे पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रमाणपत्र समापन समारोह के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल प्रदान करेंगे। शिवरात्रि मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष देवेश कुमार ने अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करने का आह्वान किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a5%87/
Post a Comment