शाहपुर आईटीआई बना आलओवर चैंपियन

शाहपुर आईटीआई बना आलओवर चैंपियन भास्कर न्यूज. धर्मशाला। जिला कांगड़ा के सरकारी व निजी आईटीआई की शाहपुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेजबान आईटीआई शाहपुर की टीम ने ओवरऑल चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता टीमों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मार्चपास्ट वर्ग में शाहपुर प्रथम, नूरपुर दूसरे व पालमपुर तीसरे स्थान पर रहा। कबडडी में शाहपुर विजेता व नैहरनपुखर उपविजेता, वालीबॉल में शाहपुर विजेता व नूरपुर उपविजेता, खो-खो में शाहपुर विजेता व रेनबो आईटीआई नगरोटा बगवां उपविजेता, बास्केटबाल में शाहपुर विजेता व नगरोटा बगवां संस्थान उपविजेता रहा। शाहपुर आईटीआई के प्रदीप कुमार को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया। .. प्रेम सूद..



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62598-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews