ठेकेदारी प्रथा बंद करे प्रशासन

पालमपुर — भारतीय मजदूर संघ जिला कांगड़ा की बैठक जिला कार्यालय पालमपुर में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री शिव राम सांख्यान की अध्यक्षता में संपन हुई। इसमें जिला कांगड़ा से संबंधित संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला महामंत्री शशिपाल, कार्यालय सचिव संजय चड्डा, उपाध्यक्ष मनोज दीक्षित, प्रधान (आईएचवीटी) सुरेश कुमार, प्रधान अनिल राणा, सचिव अशोक कुमार व सचिव रमेश चंद व उपाध्यक्ष दविंद्र कुमार आदि ने भाग लिया। बैठक में लगभग (150) प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने श्रमिक संगठन कृषि विश्वविद्यालय व (सीएसआईआर) के श्रमिकों पर हो रहे शोषण पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए उन्हें शीघ्रातिशीघ्र हल करने का निर्णय लिया गया। साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि पिछले कुछ समय से जिला कार्यकारिणी को भंग किया गया है, उस विषय में भी विस्तार से चर्चा करने के उपरांत नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें 31 मार्च, 2013 को भारतीय मजदूर संघ जिला कांगड़ा का अधिवेशन रखा गया, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश महामंत्री व अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री ने (आईएचवीटी-सीएसआईआर) में फार्मों में कार्यरत श्रमिकों को सप्ताहिक अवकाश न देकर श्रमिकों का शोषण करना बंद करें तथा शीघ्रातिशीघ्र अवकाश देना लागू करें। प्रदेश महामंत्री ने मांग की कि वेतन भुगतान अधिनियम 1936 के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय (आईएचवीटी-सीएसआईआर) में कार्यरत बनावटी ठेका प्रथा के श्रमिक को वेतन का भुगतान हर माह की सात तारीख से पूर्ण किया जाए। चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय एवं (आईएचवीटी)के प्रशासन ने श्रमिकों के अधिकारों को हनन के लिए समस्त श्रमिकों को दैनिक वेतन भोगी में ठेकेदारी प्रथा के अधीन कर दिया है, उन्हें तत्काल ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करके नियमित श्रमिक घोषित किया जाए तथा जिन श्रमिकों की एक वर्ष पूर्व नौकरी से हटाया गया है, उन्हें वेतन सहित कार्यभार दिया जाए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews