आरडीए ने की टांडा में स्टेट मेडिको लीगल इंस्टी\\\'यूट खोलने की मांग भास्कर न्यूज . कांगड़ा । डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा की रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से फोरेंसिक विभाग टांडा में स्टेट मेडिको लीगल इस्टी\\\'यूट स्थापित करने की मांग की है। आरडीए के अध्यक्ष डा. राहुल गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिले प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को बताया कि कि टांडा के फोरेसिंक विभाग में सारी सुविधाएं व उपयुक्त स्टाफ मौजूद है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर प्रदेश में स्टेट मेडिको लीगल इंस्टी\\\'यूट होना जरूरी है। एसोसिएशन ने टांडा में मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट स्थापित करने की मांग भी रखी, जिससे जच्चा बच्चा को परेशानी न हो। रोगियों की भारी तादाद के चलते ओपीडी काउंटर का विस्तार करने व रोगियों के तीमारदारों के लिए सराएं भवन का निर्माण करने व पीजी कक्षाओं में जीडीए का कोटा 60 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी करने की मांग रखी। इस मौके आरडीए के महासचिव डा. अभिषेक ठाकुर, डा. चाहल, डा. एसके नायर प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। .....
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62600-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62600-NOR.html
Post a Comment