अपनों की ताजपोशी से वीरभद्र ने दिए दोहरे झटकेपहले पठानिया,अब लगवाल और कटोच कोपुरानी वफादारियों का मिल रहा सिला

विक्रम ढटवालिया.हमीरपुर झटका चाहे केसीसी बैंक में निदेशकों की ताजपोशी का हो या अब भूतपूर्व सैनिक निगम की चेयरमैनी का,मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन पदों पर अपनों की ताजपोशी करके यह आभास जताने का प्रयास किया कि पुरानी वफादारियां और पार्टी में कद के अलावा ईमानदारी और माहौल भी कितनी खास भूमिका रखता है। पिछले एक माह से निगम की चेयरमैनी के लिए लॉबिंग कर रहे नेताओं को एक ही दिन में जिस बड़े स्तर पर जोर का झटका लगा है उससे यह बात तो साबित हो ही गई है कि फिलहाल मुख्यमंत्री ने वफादारों को अहम जगह पर बिठाने का जो बीड़ा उठाया है उसमें रिटायर्ड मेजर जनरल विक्रम सिंह के अलावा हमीरपुर जिला से ताल्लुख रखने वाले अनिल वर्मा की नियुक्तियां सामान्य नहीं मानी जा सकती। दरअसल हमीरपुर जिला में इन पदों के लिए और लोग भी अरसे से लॉबंग में जुटे हुए थे। निगम के चेयरमैन पद पर तो कांगड़ा जिला के पपरोला से ताल्लुख रखने वाले रिटायर्ड कर्नल जेसी कटोच की नामजदगी की बाकायदा अधिसूचना भी करीब 20 दिन पहले जारी हो गई थी। उसके बाद उन्हें च्वाइनिंग से रोका गया था। पार्टी में फिर से माहौल...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157551-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews