Monday, March 11, 2013

विस्थापितों के मुआवजे पर इंश्योरेंस कंपनियों की नजर

जागरण प्रतिनिधि, नाहन : सिरमौर जिले के रेणुका क्षेत्र में बांध से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों को जमीन मुआवजा मिलने के बाद यहां इंश्योरेंस एजेंटों व बैंकों के एजेंटों का आना-जाना शुरू हो गया है। इन एजेंटों की विस्थापितों के मुआवजे की राशि पर गिद्धदृष्टि पड़ गई है। यह लोग अलग-अलग तरीकों से ग्रामीणों को अपना पैसा विभिन्न स्कीमों में लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।


गौर हो कि रेणुकाजी में 1.20 करोड़ रुपये पांच सौ विस्थापितों को मिल चुका है। सैकड़ों और विस्थापित ऐसे हैं, जिन्हें मुआवज



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10206313.html


No comments:

Post a Comment