मंडी — अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का मेला अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। महज तीन दिन मेला समाप्ति को शेष रह गए हैं। मेले की समाप्ति की ओर बढ़ने के साथ ही खरीददारी का दौर भी जवानी पर है। खरीददारों की भीड़ छंटने का नाम ही नहीं ले रही है। मेले की भीड़ को देख यह लगता है कि मानो शिवरात्रि महोत्सव अभी संपन्न नहीं हुआ है। गुरुवार को भी खरीद-फरोख्त का दौर पुरजोर रूप में देखा गया। मेले में आए ग्रामीण क्षेत्रों व स्थानीय लोगों ने खरीददारी के साथ लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चखा। मेले में खरीददारी को आए लोगों ने देशी व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ विदेशी व्यंजनों के भी खूब चटकारे लगाए। राजस्थानी फूड स्टाल व दिल्ली फूड स्टाल पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ी रही। इसके साथ ही लोगों ने सिड्डू और कचौरी खाने का भी आनंद लिया। दिन भर मेला स्थल पड्डल मैदान में रौनक रही। लोगों का मेला स्थल में आवागमन का दौर सायं आठ बजे तक चला रहा। पड्डल मैदान में लगी रंगीन लाइट्स एवं संध्याकालीन के रमणीय वातावरण ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर दिया। लोगों ने इस दौरान पड्डल में रात्रि भोजन कर खूब आनंद लिया। वहीं स्थानीय लोगों संग पर्यटकों ने भी मेले में घूमने का खूब मजा लिया और जमकर खरीददारी की। सराज घाटी के ग्रामीण क्षेत्र से आए राम लाल, रेशमा देवी, रोशन लाल, नारायण सिंह, चमन लाल, स्यांज से वीर सिंह, दौलत राम, बालकृष्ण, नरेश कुमार, अक्षय और व्यास देव, नीलम आदि का कहना है कि मेले के समाप्त होने के चलते अब सामान सस्ता हो गया है, इसलिए वे खरीददारी करने का सुनहरा अवसर खोना नहीं चाहते हैं, बल्कि इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे घूमने-फिरने एवं मेले में लजीज व्यंजनों को खाने का खूब आनंद ले रहे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87/
Post a Comment