धर्मशाला — धर्मशाला-योल शहर की बिजली को 18 करोड़ रुपए से हाईटेक न करने पर बोर्ड ने कंपनी को जल्द कार्य शुरू करके पूरा करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। वहीं 18 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को कंपनी द्वारा शुरू न किए जाने पर धर्मशाला-योल नगर के विद्युत सिस्टम के हाईटेक होने के लिए उपभोक्ताओं को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि धर्मशाला व योल टाउन के विद्युत सिस्टम को हाईटेक किए जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट का प्रावधान किया गया है। इसके तहत धर्मशाला-योल में सिस्टम को हाईटेक किए जाने के लिए 18 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन हैरत ही है कि करीब छह माह पहले शुरू हुए प्रोजेक्ट का कार्य कंपनी द्वारा अभी तक शुरू नहीं किया गया है। कंपनी की लेट-लतीफी को देखते हुए विद्युत बोर्ड धर्मशाला ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार कंपनी को धर्मशाला-योल में जल्द से जल्द सिस्टम हाईटेक किए जाने के लिए कार्य शुरू करना होगा। अगर कंपनी द्वारा निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा नहीं किया जाता है, तो कंपनी से टंेडर वापस भी लिया जा सकता है। कंपनी के पास धर्मशाला-योल नगर में विद्युत सिस्टम को हाईटेक करने के लिए करीब डेढ़ साल का समय दिया गया है, जिसमें से छह माह का समय बीत चुका हैं। छह माह में कंपनी द्वारा मात्र कुछेक पोल ही शहर में पंहुचाए गए हैं। इसके अलावा कोई भी कार्य नहीं किया गया है। गौर हो कि विद्युत सिस्टम के हाईटेक करने हेतु 18 करोड़ रुपए बजट से शहर में 67 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। नई विद्युत लाइनें, व अंडरग्रांउड तारें भी बिछाई जानी हैं। बहरहाल धर्मशाला-योल नगर की बिजली हाईटेक न करने के लिए विद्युत बोर्ड ने जल्द से जल्द कार्य पूरा किए जाने के लिए कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। उधर, विद्युत डिविजन धर्मशाला एक्सईएन अजय गौतम का कहना है कि धर्मशाला-योल में 18 करोड़ रुपए से विद्युत सिस्टम हाईटेक होना है। उन्होंने बताया कि कंपनी को कार्य जल्द शुरू करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। कंपनी को समय अवधि के अनुसार कार्य पूरा करना होगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%97/
Post a Comment