Monday, March 11, 2013

पद्धर में निजी स्कूल प्रबंधकों ने समस्याओं पर की चर्चा

पद्धर : निजी स्कूल प्रबंधन एसोसिएशन द्रंग खंड एक और दो की बैठक पद्धर में प्रदेश अध्यक्ष यूएस चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में द्रंग क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर निजी स्कूलों के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई। शिक्षा खंड द्रंग एक और द्रंग दो की संयुक्त कार्यकारिणी बनाई गई, जिसकी कमान विजय शर्मा न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल गरोड़ू जोगेंद्रनगर को सौंपी गई। महासचिव महेद्र सिंह गुलेरिया संचालक श्री साई राम माडल पब्लिक स्कूल कुन्न



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10206467.html


No comments:

Post a Comment