कांगड़ा नगर का होगा विस्तार : वीरभद्र सिंह भास्कर न्यूज . कांगड़ा । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांगड़ा नगर के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। नगर परिषद ने भी कांगड़ा के साथ लगती पंचायतों को नगर परिषद में शामिल करने की मांग की है। क्षेत्र में खुले शैक्षणिक संस्थानों व व्यापारिक केंद्र के चलते इस नगर के विस्तार के लिए सरकार योजना बना रही है। इसके तहत नगर में आवासीय कालोनियों, पार्किंग व शापिंग कंप्लेक्स का निर्माण करवाया जाएगा। तहसील चौक में वर्ष 1992 में किए गए बचत भवन के शिलान्यास पर भी सरकार निर्माण करवाएगी। दो बार भाजपा की सरकार होने के बावजूद बचत भवन शिलान्यास स्थल पर कोई कार्य न होना भाजपा की कथनी व करनी के अंतर को दर्शाता है। क्चकाजल उठाएंगे समस्याएं, काकू करेंगे संगठन को मजबूत क्चसोमवार को कांगड़ा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकार वार्ता में वीरभद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा व पार्टी विधायक दल की बैठकों में विधायक पवन काजल क्षेत्र की समस्याओं को उठाएंगे तो कांगड़ा विस क्षेत्र में...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62594-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62594-NOR.html
Post a Comment