एबीवीपी ने मांगी कॉलेज में वाईफाई सुविधा भास्कर न्यूज। ऊना पीजी कॉलेज में एबीवीपी ने वाईफाई नेटवर्क सुविधा शुरू करने की मांग उठाई है। इस संबंध में एबीवीपी ने वीरवार को एससीए अध्यक्ष गुरनाम सिंह की अगुवाई में प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से विभिन्न कोर्सिस की शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट को वाईफाई से जोडऩे की मांग की है। गुरनाम सिंह ने कहा कि कॉलेज में विभिन्न कोर्सिस के कारण वाईफाई सुविधा न होने से दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में वाईफाई की सुविधा न होने से स्टूडेंट्स को बाहर दुकानों, साईबर कैफे में जाना पड़ता है। जिसके चलते स्टूडेंट्स को आर्थिक बोझ पड़ रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से मंाग की है कि स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखकर इस पर शीघ्र ही साकारात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-92-3911-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-92-3911-NOR.html
Post a Comment