जरूरतमंद ने आर्थिक मदद को लगाई गुहार

नादौन — विकास खंड नादौन के प्राचीन व प्रसिद्ध तप स्थल बाबा मेहर दास मंदिर साधबड़ कमेटी के सदस्यों ने निकटवर्ती पंचायत लुथान की सुमना देवी के इलाज के लिए 2100 रुपए बतौर सहायता दिए हैं। जानकारी देते कमेटी के प्रधान राज कुमार राजू ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्यों ने मिलकर सुमना देवी के इलाज के लिए कुछ पैसे एकत्रित करके उनके परिवार को दिए हैं। गौर हो कि नादौन के साथ लगती पंचायत लुथान की सुमना देवी उम्र 25 वर्ष के दोनों गुर्दे खराब होने पर इलाज हेतु मदद की दरकार है। आर्थिक रूप से तंगी झेल रहे इस परिवार ने दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। सुमना देवी के पति पेस कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी गत कई दिनों से बीमार चल रही थी, तो उसे चंडीगढ़ में भर्ती करवाया, तो पता चला कि उसके दोनों गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है, जिस पर डाक्टरों ने आपरेशन की सलाह दी, परंतु उनका परिवार इस हाल में नहीं है कि वह आपरेशन करवा सके। उन्होंने दानी सज्जनों से गुहार लगाई है कि आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है कि आर्थिक सहायता हेतु मोबाइल नंबर 98055-29404 पर संपर्क करें।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews