ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र लंबी सड़क के लिए 3.28 करोड़ खर्च किए जाएंगे

ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र लंबी सड़क के लिए 3.28 करोड़ खर्च किए जाएंगे क्चभास्कर न्यूज, बिलासपुर क्चग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र के लिए 4.165 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 3.28 करोड़ खर्च किए जाएंगे । ताकि उद्यमियों को बीबीएमबी की सड़क मुरम्मत से छुटकारा मिल सके। यह जानकारी राच्य योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने कल देर सांय ग्वालथाई औद्योगिक संघ द्वारा उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र गाडिय़ां बीबीएमबी की सड़क से जाती थी जिसकी मरम्मत भी उद्यमियों द्वारा ही की जाती थी। इस उद्देश्य से इस उद्योगपतियों के लिए सरकार द्वारा वैकल्पिक सड़क का निर्माण करवाया जा रहा सड़क निर्माण के लिए शीघ्र ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी ताकि उद्योगपतियों की दिक्कतों समाधान हो सके। ऑप्रेटर तथा उद्यमियों का चोली-दामन का साथ होता है तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने से कार्यकुशलता में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1884-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews