Monday, March 11, 2013

वन भूमि से अवैध कब्जे 31 मार्च से पहले हटाएं : भरमौरी

वन भूमि से अवैध कब्जे 31 मार्च से पहले हटाएं : भरमौरी भास्कर न्यूज. धर्मशाला। नूरपुर उपमंडल के गंगथ में राष्ट्रीय विकास विकास योजना के अंतर्गत बूल फेडरेशन तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भेड़ पालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने किया। भरमौी ने कहा कि प्रदेश के वन क्षेत्र पर अवैध कब्जों को हटाने के विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वन भूमि पर अवैध कब्जे किए हैं वह 31 मार्च से पहले कब्जे हटा लें। भेड़ पालकों को भेड़ बकरियों में पाए जाने वाले रोगों की रोकथाम, प्राथमिक उपचार व आवश्यक सावधानियां बरतने के बारे प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर 400 भेड़पालकों को दवाइयों की किटें वितरित की गई। उपनिदेशक पशुपालन डा. आरआर खजूरिया एवं वूलफैड के प्रबंधक दीपक सैनी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए भेड़-पालकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर वन अरण्यपाल डा. अमिताभ गौतम, क्षेत्रीय परियोजना निदेशक डा. आरसी कंग, डीएफओ संजय सैन, सहायक निदेशक पशुपालन कुशल...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62708-NOR.html

No comments:

Post a Comment