Thursday, March 14, 2013

अवैध निर्माण पर 139 को थमाया नोटिस


सोलन — टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की थोड़ी सी छूट का गलत फायदा उठाना लोगों को भारी पड़ा है। पुश्तैनी जमीन पर निर्माण की एब्ज में टीसीपी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते प्रदेश भर में प्लानिंग एरिया में किए गए अवैध निर्माणधारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सूचना के अनुसार कोर्ट के आदेशों पर विभाग द्वारा प्रदेश भर में अवैध निर्माण धारकों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार टीसीपी ने सोलन के विभिन्न प्लानिंग एरिया के अवैध निर्माणधारकों को नोटिस जारी किए हैं। इससे क्षेत्र के अवैध निर्माणधारकों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेशों पर विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। इसके चलते प्रदेश भर में अवैध निर्माण धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में सरकार द्वारा प्लानिंग एरिया के लोगों को पुश्तैनी जमीन में निर्माण के लिए छूट प्रदान की गई थी। इस फेहरिस्त में पुश्तैनी जमीन पर नियोजित व विशेष प्राधिकरण क्षेत्रों में निर्माण के लिए उपयुक्त सेट बैक छोड़कर साढे़ तीन मंजिला मकान बनाने के लिए नक्शे से राहत प्रदान की थी। इसके चलते उपयुक्त निर्माण के लिए लोगों को नक्शे बनाने की आवश्यकता नहीं थी, परंतु विभाग की इस छूट का लोगों द्वारा गलत फायदा उठाया गया तथा लोगों द्वारा भूमि खरीदने के बाद भी नक्शे के बिना भवन तैयार कर लिए गए। इसके अलावा पुश्तैनी जमीन पर भी साढे़ तीन मंजिला भवन की बजाय अवैध रूप से अतिरिक्त मंजिल का निर्माण किया गया। इसके अलावा टीसीपी के अन्य मापदंडों की भी विभाग की छूट की एवज में दरकिनार किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-139-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8/

No comments:

Post a Comment