प्रतिनिधि, सलूणी : उपमंडल की 108 एंबुलेंस एक माह से गायब है, जिससे लोग सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह से महरूम हैं। लोगों ने सरकार से मांग की है कि उपमंडल के लिए वैकल्पिक स्वास्थ्य यातायात सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
विजय कुमार, मदन कुमार, संजय कुमार, चमन लाल, मान सिंह, हेम राज, तिलक राज, हरि सिंह तथा राकेश कुमार आदि ने कहा कि करीब एक माह पूर्व उपमंडल की 108 एंबुलेंस किसी वाहन से टकरा गई थी, जबकि उसके बाद एंबुलेंस आज दिन तक नहीं दिखाई दी। उन्होंने कहा कि जब से सरकार द्वारा आवाम क
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10185131.html
Post a Comment