एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारे

बरमाणा — कोलडैम विस्थापितों व प्रभावितों की हड़ताल रविवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गई। हड़तालियों ने सुबह आठ बजे से सड़क पर धरना दिया और एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। एनटीपीसी की सहयोगी कंपनियों के अंतर्गत काम कर रहे मजदूर, काम पर नहीं जा सके। पता चला है कि बारिश के कारण मुख्य बांध का काम वैसे भी रुका पड़ा है, क्योंकि मिट्टी में नमी ज्यादा होने के कारण मिट्टी बिछाने का काम कंपनी ने बंद कर रखा है। हड़तालियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। दोपहर तक ही धरना प्रदर्शन किया जाता है। हड़ताल के बारे में एनटीपीसी प्रबंधन ने जिला प्रशासन को स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया है। हड़ताली सुबह की सिफ्ट के अधिकारियों व कामगारों को ड्यूटी पर जाने से रोक रहे हैं और धरना के बाद ही यह अधिकारी ड्यूटी पर जाते हैं, जबकि ज्यादातर कामगार ड्यू्टी पर नहीं जा रहे हैं। एनटीपीसी अधिकारी अभी तक हड़तालियों से कोई वार्तालाप नहीं कर रहे हैं और न ही जिला प्रशासन इस बारे कोई कदम उठाने को तैयार है। हड़तालियों की संख्या में भी कमी आने की बात कही जा रही है। वहीं, मौसम भी इनकी राह में अड़ंगा खड़ा रहा है। पता चला है कि कोलडैम का निर्माण कार्य क्योंकि अंतिम चरण में है, इसलिए ज्यादा दिनों तक इसे बंद नहीं रखा जा सकता और जिला प्रशासन को मजबूरन कोई कदम उठाना पड़ेगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews