बंजर जमीन पर लहलहा उठे फूल

चकमोह — लोहारली गांव के सेवानिवृत्त फौजी व मेहनती किसान रघुवीर सिंह ने क्षेत्र में फूलों की खेती की नई शुरुआत की है। सफल रूप से सात किस्मों के फूल उगाने वाले रघुवीर सिंह पिछले आठ साल से फूलों व सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं । वह यहां सात किस्म के फूल उगाते हैं, जिनको दियोटसिद्ध में बेचने के अलावा वह दिल्ली की फूल मंडी में भी भेजते हैं। कारगिल की लड़ाई लड़ चुके रघुवीर सिंह ने फिर से सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय अपनी बंजर जमीन को ही उपजाऊ बनाया। करीब पांच कनाल खंगरनुमा जमीन को उन्होंने खुद अपने हाथों से खोदकर खेतों में तबदील किया और एक कुआं भी बनाया। इस तरह उनके हाथों के छाले कभी नहीं जाते और अब वह बागबानी के क्षेत्र में भी काफी काम कर रहे हैं। इस समय उनके घर में आम लगे हैं क्योंकि उन्होंने बारहमासी आम देने वाले आम के पौधे हैदराबाद से लाकर उगाए हैं। सर्दी के मौसम में भी ये आम फल देते हैं। यही नहीं पशुप्रेमी रघुवीर सिंह ने एक नयनी नामक हिरणी भी पाली थी। नयना की मौत होने पर रघुवीर ने उसे अपने घर के समीप ही दफनाया है और उसकी कब्र पर एक स्मारक बनाया है। यह स्मारक फूलों की खेती के बीच में है, ताकि साल भर फूलों से महकता रहे। रघुवीर सिंह द्वारा खेती व बागबानी के इन कामों के अलावा फूलों की खेती से आजीविका कमाने की जो मिसाल दी गई है, वह बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%a0%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a5%82%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews