दियोटसिद्ध पुलिस को अपना भवन जल्द

चकमोह कई सालों से सराय में चल रही दियोटसिद्ध पुलिस चौकी को सत्ता परिवर्तन के बाद सरकारी भवन मिलने की उम्मीद जगी है। दियोटसिद्ध में अब सरकारी भूमि पर पुलिस चौकी बनाने हेतु अतिशीघ्र जरूरी कार्रवाई करने के आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक स्थानीय समाजसेवी शिक्षक की याचिका को स्वीकारते हुए गृह विभाग प्रधान सचिव, हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक, जिलाधीश हमीरपुर व एसपी हमीरपुर को आदेश भेजे हैं। पुलिस चौकी निर्माण के लिए नवग्रह वाटिका के समीप वाली दो कनाल भूमि प्रयोग करने का भी सुझाव दिया गया है। बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध, जो कि करोड़ों लोगों की श्रद्धा व करोड़ों रुपए की आय का केंद्र है, उसकी सुरक्षा व हर साल आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं सहित स्थानीय 20 हजार जनता की सुरक्षा का भार दियोटसिद्ध पुलिस चौकी उठाती है, मगर उसको आज तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है। आज तक यह पुलिस चौकी श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु बनी सराय में चल रही है। चौकी के लिए न भवन है, न भवन निर्माण योजना और न ही कोई चिन्हित सरकारी या निजी भूमि, जिस पर यह काम हो सके। करोड़ों रुपए की आय वाले बाबा बालकनाथ ट्रस्ट को अपने बजट से कुछ भाग सुरक्षा व्यवस्था पर खर्चने हेतु भी कहा जा सकता है, क्योंकि चौकी का मुख्य कार्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़ा है। चैत्र मेलों में यहां 100 से ज्यादा होमगार्ड व पुलिस कर्मी आते हैं और ड्यूटी के बाद आराम करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सरायों में भी इनको जगह नहीं मिलती। ऐसे में महिला पुलिस के लिए मुसीबतें और बढ़ जाती हैं। पुलिस चौकी निर्माण बजट प्रावधान व निर्माण स्थल का चयन अभी बाकी है। ऐसा होने पर पुलिस चौकी को स्थायी भवन मिलेगा व श्रद्धालुओं के लिए सराय भी पूरी तरह उपलब्ध होगी। पुलिस चौकी भवन निर्माण याचिका पर कार्रवाई करने के आदेश मिलने की पुष्टि जिलाधीश हमीरपुर आशीष सिंहमार ने की है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews