शिमला : चिढ़गांव थाने के आधीन गौण गांव में बुधवार सुबह आठ बजे के करीब आग लगने से दो मकान जल गए। इससे करीब छह लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। गुला राम पुत्र अमी चंद और मान सेन पुत्र उधम लाल का घर आग का शिकार हुए हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।
ढली में गहने व नकदी पर हाथ साफ
शिमला : ढली में मंगलवार एक घर से चोरों ने गहने व नकदी उड़ा ली। आइजीएमसी में कार्यरत भीम सिंह मंगलवार को सुबह आठ बजे ड्यूटी के लिए गया। दोपहर साढ़े बारह बजे उनके पड़ोस में रहने वाल
via Jagran http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10129125.html
Post a Comment