सरकाघाट में ईटीओ के छापे

सरकाघाट — आबकारी एवं कराधान विभाग सरकाघाट द्वारा टैक्स चोरी करने वाले व वैट न चुकाने वाले दुकानदारों, व्यवसायियों पर विशेष अभियान के तहत शिंकजा कसते हुए कई स्थानों पर छापामारी करते हुए जुर्माना वसूला गया तथा व्यवसाय से संबंधित अधूरे कागजात कब्जे में लिए गए हैं। छापामारी की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग सरकाघाट के ईटीओ अनिल सोनी की अगवाई में विभागीय टीमों द्वारा रविवार रात्रि व सोमवार को सरकाघाट के जमसाई, डबरोग, भांबला, बतैल, बलद्वाड़ा, धर्मपुर, सज्जाओपिपलू तथा चोलथरा आदि स्थानों पर औचक छापामारी करके दर्जनों दुकानों और शराब के ठेकों पर रिकार्ड खंगाले। एक्साईज विभागीय की टीम द्वारा शराब के ठेकों में भी धावा बोलते हुए वहां रखी बोतलें और कोटे के अलावा पास, परमिट तथा स्टाक रजिस्टर से मिलान किया तथा कई अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई। टीम द्वारा दुकान में स्टाक, कैश मेमो, सेल व परचेज रजिस्टर को चैक किया गया। साथ ही संदिग्ध दुकानदारों के वैट व सेंट्रल एक्साइज टैक्स के कागजों को चैक करके उनका मिलान किया। टीम ने बिना बिल व अधूरे कागजातों वाले सामान को कब्जे में लिया। इस दौरान दोपहर तक 80 हजार का जुर्माना वसूला जा चुका था। कब्जे में लिए गए सामानों की वैल्यू असैस की जा रही थी, ताकि उस पर नियमानुसार टैक्स व जुर्माना लगाया जा सके। उधर, छापामारी में जुटे ईटीओ अनिल सोनी ने छापामारी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार को प्रोपर टैक्स अदा करें। ग्राहकों के सामान के साथ बिल पक्का जल्द दें। बाहरी राज्यों से आने वाले सामान पर वैट व सीएसटी अदा करें। विभाग पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से सरकार के राजस्व को बढ़ावा मिलेगा साथ ही टैक्स टोरी पर भी शिंकजा कसेगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%93-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%87-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews