सुन्हाणी में खैर माफिया के हौसले बुलंद

सुन्हाणी — खैर माफिया पर लगाम कसने के वन विभाग व पुलिस के तमाम प्रयास कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। पहले की तरह इस बार भी इलाके में खैर के पेड़ों का सीना छलनी किया जा रहा है। अवैध रूप से काटे गए खैर के पेडों को बेखौफ प्रदेश की सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है। वन विभाग द्वारा कटान के लिए की गई भूमि की डिमार्केशन से कहीं ज्यादा बढकर खैरों को काट लिया जा रहा है। विभाग के कुछ आला अफसरों के संज्ञान में भी यह बात है फिर भी कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई है। खैर उत्पादकों का कहना है कि ठेकेदारों को दिए गए खैरों को वे जड़ से ही उखाड़ कर ले जा रहे हैं, जबकि यह गैर कानूनी है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है झंडूता ब्लॉक के तहत लगभग सभी जंगलों में खैरों का कटान किया जा रहा है, जिसमें से निजी भूमि के अलावा सरकारी भूमि में से भी सैकड़ों पेड़ अवैध रूप से खैर माफियों द्वारा काट लिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि ग्राम पंचायत सुन्हाणी, समोह, पनौर, अमरपुर, बरड, मन्नण, डूहक, निहाण, रैली, डाहड सहित अन्य जंगलों में सरकारी क्षेत्र से लाखों की कीमत के खैर के पेड़ अवैध रूप से काट लिए गए हैं। क्षेत्र के खैर उत्पादकों ने बताया कि उनकी जमीन के साथ लगती सरकारी भूमि में से कई जगहों पर से खैर के पेडों को गैर कानूनी ढंग से काट लिया गया है। इन खैर उत्पादकों का कहना है कि खैर माफिया ने अब निडर होकर काटे गए खैर के पेडों के तनों को भी उखाड़ लिया गया है और विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। उधर, वन परिक्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने इस सारे मामले में अपनी अनभिज्ञता जताई। इस प्रकार की कोई बात उनके नोटिस में नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार की वारदात को ठेकेदारों ने अंजाम दिया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a5%88%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews