Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
जागरण ब्यूरो, शिमला : 'सरकारी विभागों में नौकरी करने वाले तीनों देवरों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैंने इनका बच्चों की तरह पालन-पोषण किया। अब आए दिन गाली-गलौज कर मार पिटाई करते हैं।' 80 वर्षीय बूढ़ी सास और 90 वर्षीय बुजुर्ग ससुर के साथ मंडी सरकाघाट के चौक पंचायत की 60 वर्षीय बिमला ने रो-रो कर राज्य महिला आयोग धनेश्वरी ठाकुर के दरबार में शनिवार को ऐसी शिकायत की। उसने कहा कि एक देवर ने तो उसका दांत तक तोड़ दिया। मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एसपी मंडी से मौके पर ही मामले पर पुष्टि की रि
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10137098.html
Post a Comment