स्प्रे मशीन में खूबियों की भरमार

नादौन — नादौन के प्रमुख किसान एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता हुकम सिंह बैंस ने दावा किया है कि वह प्रदेश में पहली बार पानी की एक विशेष स्प्रे मशीन लेकर आए हैं, जो कि किसानों तथा आम लोगों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि उसके साथ-साथ आग बुझाने की घटनाओं के समय भी यह काफी उपयोगी सिद्ध होगी। बुधवार को स्थानीय बस अड्डा तथा खंड विकास कार्यालय परिसर में इस मशीन का उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस स्प्रे मशीन को ट्रैक्टर द्वारा छोटी-छोटी गलियों में भी ले जाया जा सकता है और इसके साथ लगभग 50 फुट की ऊंचाई तथा इतनी ही दूरी से दबाव सहित पानी व दवाइयों का छिड़काव संभव है। इस पावर मशीन की उपयोगिताओं बारे बताते हुए श्री बैंस ने जानकारी दी कि आम, लीची व अन्य बडे़ फलदार पौधों पर इससे फूल आने के समय काफी ऊंचाई तक दवाइयां आदि स्प्रे की जा सकती हैं, जिससे कि फूल आने के समय इन बडे़ पौधों के फलों को बीमारियों से बचाया जा सके। दवाइयों के छिड़काव से लगे कुल फूलों से लगभग 80 प्रतिशत तक फल प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के लिए भी यह उपयोगी है, क्योंकि मक्खी, मच्छर आदि पर छिड़काव के लिए इसे कमेटी एरिया में प्रयोग में लाया जा सकता है। श्री बैंस ने बताया कि आग लगने की घटना होने पर भी इस मशीन द्वारा काफी दूरी व ऊंचाई से छिड़काव संभव है और आग पर काबू पाने के लिए भी इसकी उपयोगिता लाभकारी है, जबकि ऊंचे स्थानों जहां वाहन पहुंचना कठिन है या ऊंची इमारतों की सफाई आदि के लिए भी इसे प्रयोग किया जा सकता है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews