गुलाब देकर कही दिल की बात


रामपुर बुशहर — विश्व भर में प्यार व दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले वेलेंटाइन डे को लेकर रामपुर बुशहर में खासी धूम रही। विशेषकर युवाओं में वेलेंटाइन डे के प्रति बहुत उत्साह देखा गया। युवाओं ने वेलेंटाइन डे के दिन अपने प्रेमियों व दोस्तों संग जीवन भर साथ निभाने के कस्में वादे किए तथा एक-दूसरे को तोहफे देकर इस दिन को और खास बनाया। अपने प्यार के इजहार के लिए वेलेंटाइन डे को बहुत खास माना जाता है। इसको देखते हुए बाजार में ग्राहकों के लिए कई तरह के विशेष तोहफे भी उपलब्ध रहे, जिससे इस दिन को और खास बनाया जाए। बाजार में एक से बढ़कर एक ग्रीटिंग कार्ड, फूल, चाकलेट व प्यार का इजहार करवाने वाले अन्य तोहफों की जमकर खरीददारी हुई। ग्राहकों के लिए महंगे से महंगा तोहफा बाजार में उपलब्ध रहा। व्यापारी वर्ग ने भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई प्रकार की मनमोहक स्कीमें चला रखी थीं। गिफ्ट की दुकानों के अलावा शहर के होटलों में भी दिन भर रोनक रही। होटल मालिकों ने भी वेलेंटाइन-डे को लेकर अपने होटलों को विशेष रूप से सजाए रखा तथा होटल में आने वाले लोगों के लिए शानदार आफर तथा विशेष प्रकार की छूट भी रखी थी, जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया। इसके अलावा शहर में स्थित अमरटैक्स के शापिंग माल ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष रूप से वेलेंटाइन डे पर स्लोगन राइटिंग का भी आयोजन किया। इस दौरान अमरटैक्स मॉल में आने वाले लोगों ने अपने दिल से स्लोगनों को लिखा। माल द्वारा आयोजित किए गए इस स्लोगन राइटिंग में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस स्लोगन राइटिंग में जिस व्यक्ति का स्लोगन सबसे अच्छा रहेगा अमरटैक्स उसे पुरस्कृत भी करेगा। अमरटैक्स प्रबंधन ने बताया कि ग्राहकों के लिए विशेष रूप से इस स्लोगन राइटिंग का आयोजन किया गया है। इसके अलावा शहर के अन्य व्यापारियों ने भी लोगों को अपनी ओर अकर्षित करने के लिए कई स्कीमें चला रखी थीं। रामपुर के युवाओं ने दिन भर वेलेंटाइन डे को मनाया तथा खूब मोजमस्ती की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews