कोटलू-नांज सड़क बनाने के लिए गुहार

करसोग — विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत नांज में आज भी अनेक मूलभूत सुविधाओं की जहां भारी कमी ग्रामीणों को खलती है, वहीं सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर नांजवासियों ने सरकार के दरबार में बुलंद आवाज में गुहार लगाई है कि कहने को तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, परंतु हकीकत में भी उन्हें मूर्त रूप दिया जाए। इसको लेकर नांज पंचायत की विशेष बैठक प्रधान संतोष ठाकुर, उपप्रधान रूप लाल शर्मा, समाजसेवी नेक राम शर्मा व अन्य ग्रामीण लोगों की उपस्थिति में की गई, जिसमें कहा गया है कि नांज पंचायत में सरकार द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र तो खोल रखा है, परंतु तीन साल से इस उपस्वास्थ्य केंद्र में कोई कर्मचारी नहीं है और यह खाली भवन गांव के लोगों को बुरी तरह चिढ़ा रहा है। बिजली व्यवस्था के लिए दो ट्रांसफार्मर ग्राम पंचायत नांज में है पर उनकी नियमित देखरेख के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। ग्राम पंचायत नांज में कहने को तो तीन प्राथमिक पाठशालाएं एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोली हुई है, परंतु प्राथमिक पाठशाला में पिछले कई वर्षों से कोई अध्यापक नहीं है, उधारी के अध्यापकों से ही काम चलाया जा रहा है। पंचायत के दटेहा वार्ड में पिछले छह महीने से पानी नहीं है, एक कर्मचारी भी तैनात है, पर पाइप लाइन में पानी ही नहीं आता, इसको लेकर विभाग के कनिष्ठ अभियंता का भी घेराव किया गया, परंतु कोई सुनवाई नहीं। लगभग 27 वर्ष पहले कोटलू से नांज निर्माण की जा चुकी मात्र लगभग तीन किलोमीटर सड़क भी आज तक कच्ची पड़ी हुई है, जो भी सरकार आई कोटलू से नांज सड़क को पक्का करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। ग्राम पंचायत नांज समीप सतलुज नदी पर लगने वाला सेतु जो कि जिला शिमला के साथ मंडी को जोडे़गा उस पुल का शिलान्यास हो चुका है, टेंडर भी हो चुका है, परंतु ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। टेलीफोन की तारें कई स्थानों पर टूटी हुई हैं, जिनकी मरम्मत जल्द की जाने की गुहार लगाई गई है। नांज के लोगों द्वारा समस्याओं की बैठक में सरकार से गुहार लगाते हुए कहा गया कि नांज में सुविधाओं का आकलन करवा कर जनता को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि घोषणाओं के आसमान पर ग्रामीणों को कोई निराशा हाथ न लगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews