शिमला — पांचवीं पास बेरोजगारों को भी निजी क्षेत्र में रोजगार मिल सकता है। ऐसे बेरोजगारों को रोजगार के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग 17 फरवरी को ऊना के रायल गार्डन टाहलीवाल होटल में रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 26 नियोक्ता कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। रोजगार मेले का शुभारंभ उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री करेगे। श्रम एवं रोजगार विभाग की निदेशक नंदिता ने बताया कि रोजगार मेले में पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं पास के अलावा आईटीआई (फीटर, इलेक्ट्रीकल, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिकल मशीनिस्ट, मालडर प्रिंटिंग इत्यादि) तथा बीई केमिकल, डिप्लोमा फुटवियर, डी फार्मा, एमकॉम, एमएससी(माईक्रोबायलॉजी/केमिस्ट्री) और स्नातक पास बीए, बी-कॉम, बीएससी, एमकॉम, एमएससी, एमए पास बेरोजगार इस रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। श्रम एवं रोजगार विभाग ने प्रदेश के सभी बेरोजगारों से रोजगार मेले में आवश्यक रूप से भाग लेने का आह्वन किया है। यह मेला सुबह नौ बजे शुरू हो जाएंगा,जो कि दोपहर तीन बजे तक चलेगा। 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार इस रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। इसमें 26 कंपनियां 1278 बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करेंगी। इच्छुक बेरोजगारों को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण-पत्र, कार्य-अनुभव, का प्रमाण पत्र,हिमाचल निवासी प्रमाण पत्र (फोटो सहित) एवं तीन पासपोर्ट साइज के फोटो रोजगार मेले में साथ लाने होंगे। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नियोक्ता जिला रोजगार अधिकारी (केंद्रीय रोजगार कक्ष) कृष्ण कुमार शर्मा से दूरभाष नंबर 0177-2620229 पर किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार अधिकारी ऊना रमेश चंद कटोच से भी दूरभाष नंबर 01975-226063 नंबर से जानकारी ले सकते हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%8c/
Post a Comment