व्यापारियों को 28 हजार जुर्माना


कुल्लू — खाद्य एवं आपूर्ति विभाग घरेलू गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त हो गया है। विभाग ने पिछले माह गैस के 14 सिलेंडरों को जब्त किया था। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने इन व्यापारियों को 28 हजार रुपए का जुर्माना भी किया। विभाग ने घरेलू गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इन गैस सिलेंडरों को जब्त किया था। इसके तहत इस कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने अधिकतर कुल्लू जिला के ढाबों से इन गैस सिलेंडरों को जब्त किया था। बताते चलें कि कोई भी व्यक्ति होटलों या ढाबों पर घरेलू गैस के सिलेंडरों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। बाबजूद इसके कुल्लू में अभी भी गैस की कालाबाजारी हो रही है, जिसको देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने पिछले माह विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर घरेलू गैस के 14 सिलेंडरों को जब्त किया था। उसके बाद कुल्लू प्रशासन ने प्रति सिलेंडर व्यापारियों को दो-दो हजार रुपए जुर्माना भी किया है। विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप सा भी मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर विभागीय सूत्रों के मुताबिक सिलेंडरों को जब्त करने का अभियान विभाग के द्वारा आगे भी इसी तरह ही जारी रखा जाएगा। गौर रहे कि गैस की इसी कालाबाजारी की वजह से आम आदमी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण आज गैस के दाम भी आसामान को छू रहे हैं। शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग ने पिछले माह विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर 14 घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त किया हुआ था। विभाग के द्वारा मंगलवार को इन व्यापारियों पर 28 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-28-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews