दिल्ली ने 172 रन से जीता मैच

संवाददाता, बिलासपुर : बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में वीरवार को दिल्ली एवं सर्विसिस के मध्य विजय हजारे ट्रॉफी के तहत रोमांचक मैच खेला गया। सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ तथा इस मैच को 38 ओवर में करवाने का निर्णय लिया गया।


दिल्ली ने टास जीता तथा पहले रणक्षेत्र में उतरने का निर्णय लिया। इस मौके पर सर्विसिस की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएच वर्मा ने सात रन बनाए तथा पीजे सागवान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सुमित सिंह ने 18, एएच गुप्ता ने 18,आरएस पालीवाल न



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10155411.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews