क्रमांक 07/03 शिमला, 05 मार्च 2025
*पंचायत समिति ठियोग के रिक्त पदों के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त*
हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 129 (2) तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम 1997 के नियम 128 में वर्णित प्रावधानानुसार दिनांक 04.03.2025 को पंचायत समिति ठियोग अध्यक्ष यशोदा और उपाध्यक्ष योगेश दत्त, पंचायत समिति ठियोग के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के दोनों पद स्वतः ही रिक्त हो चुके हैं।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 85 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप-मण्डलाधिकारी (ना०) ठियोग, जिला शिमला को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पंचायत समिति ठियोग के रिक्त पदों का निर्वाचन करवाने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही आदेश जारी किए है कि उप-मण्डलाधिकारी (ना०) ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 85 में वर्णित प्रावधान अनुसार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पंचायत समिति ठियोग का निर्वाचन नियमानुसार व समय पर सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें ।
-0-
Post a Comment