क्रमांक 01/02 शिमला, 01 फ़रवरी 2025
जिला शिमला में मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान की शुरुआत
215 किसानों को घर द्वार सौंपी जायेगी उनकी पालिसी - अनुपम कश्यप
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पालिसी मेरे हाथ डोर स्टेप पालिसी वितरण अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने टुटू ब्लॉक के 12 बीमित किसानों को उनकी फसल बिमा पालिसी प्रदान की। उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत पुरे देश में आज से हो रही है और इसी के तहत आज 12 किसानों को उनकी बीमा पॉलिसी सौंपी गई है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में लगभग 215 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है जो आपदा के समय उन्हें मददगार सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान के तहत इन किसानों को घर द्वार पर ही पालिसी प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी हासिल की।
अनुपम कश्यप ने जिला के किसानों से अपनी फसलों का बीमा करवाने का भी आग्रह किया ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती की और बढ़वा देने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग अजब कुमार नेगी एवं अन्य अधिकारीगण और किसान उपस्थित रहे।
-०-
Post a Comment