18 नवम्बर से 24 नवम्बर के बीच अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा सेना भर्ती का प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी. रामपुर बुशहर मे आयोजन : कर्नल पुष्विंदर कौर

18 नवम्बर से 24 नवम्बर के बीच अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा सेना भर्ती का प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी. रामपुर बुशहर मे आयोजन : कर्नल पुष्विंदर कौर

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक १८ नवम्बर से २४ नवम्बर २०२३ के बीच किया जाएगा। ये भर्ती अग्निवीर जी डी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए होगी जिसमें शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवा सम्मिलित होंगे।

ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जारी हो गया है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने युवाओं से आवाहन किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती कार्यालय शिमला में हेल्पलाइन नंबर 0177-2652804 पर संपर्क करें

सभी उम्मीदवारों से यह अनुरोध है की वह रैती मैदान में दी गई तारीख पर सुबह 04 बजे पहुंचे और साथ मे एडमिट कार्ड की कलर कॉपी बिना फोल्ड किये हुए ले आयें। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दसवी एवं बारहवीं पास की अंकतालिका (10th, 12th Class marksheet), मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र (Bonafide / Himachali Certificate)डोगरा, माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Certificate) जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate) केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाएँ। साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार) 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएं। एडमिट कार्ड प्रवेश द्वार पर बारकोड रीडर से स्कैन किया जाएगा।

सभी उम्मीदवार दवा परीक्षण (Drugs Test) के लिए बाध्य रहेंगे। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करना मना है। कोई युवा इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सेना में भर्ती निशुल्क है, ये प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है साथ में यह भी बताया की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित हैं।

"सेना में भर्ती निशुल्क हैं, ये प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है" 
चेतावनी: "दलालों से सावधान रहें।"

ARMY RECRUITMENT RALLY UNDER THE AEGIS OF ARMY RECRUITING OFFICE SHIMLA FROM 18 TO 24 NOV 2023: COL PUSHWINDER KAUR

Army Recruitment Rally at Prithi Military Station, Averipatti, Rampur Bushahr will commence from 18 November to 24 November 2023 under categories of Agniveer General Duty, Agniveer Technical, Agniveer Clerk/ Store Keeper Technical and Agniveer Tradesmen for candidates of Shimla, Solan, Sirmaur & Kinnaur districts.

Admit cards of shortlisted candidates have been sent to their registered Email ID for the recruitment rally. In case of any difficulty faced by a candidate during downloading of Admit Card, he may contact Army Recruiting Office Shimla through helpline number 0177-2652804.

All the candidates will have to reach the rally ground at 04:00 AM or the scheduled date with full safety and security along with a colored copy of Admit card without fold as it will be scanned by bar code reader at entry gate. All candidates are requested to have adequate water and food since they will have to appear in physical tests. Candidates are required to bring 10th12th Class Marksheet, Domicile / Himachali Bonafide Certificate, Dogra Class/ Minority Certificate, Caste Certificate, Character Certificate issued by Tehsildar through online, Affidavit (as per rally notification), 20 latest colored passport size photographs and Unmarried CertificateCandidates with technical education certificate (NIELIT/ ITI), NCC certificate, Aadhar card and valid sports certificate are required to bring the same to rally site. Wards of Servicemen, Ex-Servicemen, Widow, War Widow will carry relationship certificate and copy of discharge book.

Candidates are liable to be screened for use of DRUGS. Use of drugs is strictly prohibited. Candidates are not permitted to use mobile phone during the rally. Thorough checking of bags will be done at the entrance gate as well as marshaling area. Recruitment into the Indian Army is a free service and selection is fair and purely based on merit. All candidates are advised to stay away from TOUTS (Dalal). 

"RECRUITMENT IN ARMY IS FREE, FAIR AND PURELY BASED ON MERIT"
WARNING: "BEWARE OF TOUTS AND ANTI SOCIAL ELEMENTS"

Post a Comment

Latest
Total Pageviews