यूआईडीएआई के दल ने बल्देयां में उचित मूल्य की दुकान में जांची आधार संबंधित कार्य प्रणाली


यूआईडीएआई के दल ने बल्देयां में उचित मूल्य की दुकान में जांची आधार संबंधित कार्य प्रणाली

शिमला 20 नवंबर - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ से आए दल ने आज मशोबरा खण्ड के बल्देयां में उचित मूल्य की दुकान पर बुनियादी नेटवर्क तत्वों, बायोमेट्रिक उपकरणों के उपयोग और राशन आबंटन में बायोमेट्रिक उपकरणों के कार्य प्रणाली को जांचा।
यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूरन चंद ठाकुर ने देते हुए बताया कि इस दल में यूआईडीएआई, क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ के निदेशक जगदीश कुमार, उप-निदेशक राणा प्रितपाल सिंह, परियोजना प्रबंधक विजय शंकर सिंह और सहायक प्रबंधक कमल शामिल रहे।
.0.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews