हिमाचल प्रदेश में दिवाली पर रातभर नहीं जला सकेंगे पटाखे, सरकार ने तय की टाइमिंग

हिमाचल प्रदेश में ध्वनि और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिवाली पर पटाखे जलाने की अवधि रात आठ बजे से दस बजे तक दो घंटे के लिए सीमित कर दी गई है। इस अवधि में भी लोगों को केवल हरित पटाखे जलाने की इजाजत होगी। हिमाचल में भले ही बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से आतिशबाजी नहीं करने का फैसला किया है, जिससे पटाखों की बिक्री कम हो गई है, लेकिन जिन कारोबारियों ने पारंपरिक पटाखों का बड़े पैमाने पर भंडारण किया था, वे आखिरी समय में लगाए गए इस प्रतिबंध से नाखुश हैं।

शिमला के उपायुक्त की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिवाली पर केवल 'ग्रीन पटाखे' जलाने की अनुमति होगी। पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने रात आठ बजे से दस बजे के बीच केवल हरित पटाखे जलाने की अनुमति दी है।

पारंपरिक पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए एक दुकानदार ने कहा कि सरकार को कम से कम एक महीने पहले पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी करने चाहिए थे। पटाखों का निर्माण पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए था। 

Post a Comment

Latest
Total Pageviews